पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बारे में रेनकोट संबंधी नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा किया और सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें खबरों से और समाचारपत्रों से उच्च सदन में दिए गए प्रधानमंत्री के बयान के बारे में जानकारी मिली है। प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के विरूद्ध कुछ टिप्पणी की, उनका अपमान किया। संसदीय लोकतंत्र में यह ठीक नहीं है।